तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर तिब्बत की अर्थव्यवस्था, मकान, यातायात, पारिस्थिति के पर्यावरण, पर्यटन आदि क्षेत्रों में बड़ा विकास हुआ है। कुल दस आंकड़ों से इसे साबित किया जा सकता है।
पहला, तिब्बत के सकल घरेलू उत्पादन मूल्य में 68.5 गुना बढ़ोतरी हुई। दूसरा, लगभग 6 खरब युआन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में लगाए गए। तीसरा, क्षेत्र का राजस्व जीडीपी का 13.5 प्रतिशत तक पहुंचा। चौथा, औद्योगिक उत्पादन मूल्य 15 अरब युआन पहुंचा। पांचवां, राजमार्ग की कुल लंबाई 75 हजार किलोमीटर तक पहुंची। छठा, नागरिकों की प्रति व्यक्ति प्रयोज्य आय 10730 युआन तक पहुंची। सातवां, 23 लाख किसानों व चरवाहों का नये मकान में रहने का सपना पूरा हुआ। आठवां, तिब्बती लोगों की औसत उम्र बढ़कर 68.2 वर्ष हो गयी। नौवां, संरक्षण क्षेत्र तिब्बत के कुल क्षेत्रफल के 34.5 प्रतिशत तक पहुंच गया। दसवां, हर वर्ष तिब्बत में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या 1 करोड़ 50 लाख से अधिक रही।
चंद्रिमा