तिब्बत की स्थापना के बाद नागछू में हुआ विकास
2015-08-06 18:19:14 cri
तिब्बत के नागछू प्रिफेक्चर के प्रशासनिक कार्यालय के उप निदेशक औ ल्यूछ्वेन ने 6 अगस्त को ल्हासा में कहा कि तिब्बत की स्थापना के 50 सालों में नागछू प्रांत की अर्थव्यवस्था व समाज का तेज विकास हुआ है।
नागछू उत्तरी तिब्बत में स्थित है, जिसकी औसत ऊँचाई 4500 मीटर से अधिक है। वर्ष 2014 तक, नागछू की आबादी 4 लाख 90 हजार तक पहुंची, जिसमें 87 प्रतिशत अल्पसंख्यक हैं।
औ ल्यूछ्वेन ने कहा कि वर्ष 1979 में नागछू के नागरिकों को 154.79 युआन मिलते थे, जबकि वर्ष 2014 तक 7234 युआन हो गए। रेफ्रिजरेटर, रंगीन टीवी, मोटरसाइकिल, कार और आधुनिक चीजें लोगों के घरों में आ गई।
साथ ही यातायात व संचार उपकरण आदि बुनियादी निर्माण में भी बड़ा सुधार हुआ।
अंजली