तिब्बत में पर्यावरण संरक्षण मजबूत होगा
2015-08-03 18:46:27 cri
तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र पीपुल्स प्रोक्यूरेटोरेट के अनुसार, वर्तमान में तिब्बत में कानूनी साधन से पर्यावरण संरक्षण मजबूत किया जाएगा।
गौरतलब है कि तिब्बत में पारिस्थितिकी पर्यावरण संरक्षण के लिए न्यायिक संरक्षण दिया जाएगा।
5वें तिब्बत कार्य फोरम में तिब्बत महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा अवरोध संबंधी योजना तैयार की गई। वर्तमान में तिब्बत सरकार 74 कस्बों में परिवेशीय आंकलन कर रही है।
(मीरा)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|