Web  hindi.cri.cn
    कुआला लम्पुर : पेइचिंग-IOC का संयुक्त संवाददाता सम्मेलन
    2015-08-01 17:45:43 cri

    2022 शीतकालीन ओलंपिक खेलों के मेज़बान शहर पेइचिंग ने 31 जुलाई की रात को कुआला लम्पुर में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। संवाददाता सम्मेलन में IOC के अध्यक्ष थॉमस बाख ने पेइचिंग को बधाई दी और पेइचिंग के आवेदन कार्यों और उसकी प्रस्तुती का उच्च मूल्यांकन किया। पेइचिंग के मेयर वांग अनशून ने दावा किया है कि पेइचिंग पूरी दुनिया को अद्भुत और अनेखे शीकालीन ओलंपिक खेल परोसेगा। उन्होंने समग्र विश्व के मित्रों को 2022 में वसंत त्यौहार मनाने और शीतकालीन ओलंपिक खेल देखने के लिये पेइचिंग आने का निमंत्रण दिया है। चीनी ओलंपिक समिति के अध्यक्ष और चीन जनरल खेल ब्यूरो के महानिदेशक ल्यू पेन ने संवाददाता सम्मेलन में भी हिस्सा लिया।

    सबसे पहले वांग अनशून ने सभी पेइचिंग वासियों की ओर से IOC के पेइचिंग पर विश्वास, अंतर्राष्ट्रीय खेल इवेटों के संगठनों के पेइचिंग को दिये गये निर्देशन, देसी-विदेशी मीडिया के पेइचिंग पर लगातार ध्यान और समस्त चीन की जनता हांगकांग, मकाओ और थाईवान के देशबंधुओं, प्रवासी चीनी लोगों और विदेशी मित्रों के पेइचिंग के लिये ज़ोरदार समर्थन देने के लिये आभार जताया। साथ ही वांग अनशून ने दूसरे उम्मीदवार शहर अलमाती के लिये भी सम्मान प्रकट किया। वांग अनशून ने कहा कि अलमती के ओलंपिक खेलों के प्रति अथक प्रयास सराहनीय हैं।

    बाद में वांग इनशून ने अगले 7 वर्षों में दावेदारी के वक्त दिये गये वचनों को पूरा करने के लिये पेइचिंग की परियोजना पर प्रकाश डाला।

    ल्यू पेन ने संवाददाता सम्मेलन में शीतकालीन ओलंपिक खेलों से चीन के शीतकालीन खेल उद्योग पर सकारात्मक प्रभावों से जुड़े सवालों का उत्तर दिया।

    अब तक शीतकालीन ओलंपिक खेलों की दावेदारी करने वाले चीनी प्रतिनिधि मंडल का कार्य संपूर्ण तौर पर संपन्न हुआ है। वे जल्द ही पेइचिंग वापस आएंगे। (लिली)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040