चीनी इंजीनियरिंग अकादमी और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने 30 जुलाई को ल्हासा में रणनीतिक सहयोग ढांचागत समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके आधार पर तिब्बत में सृजनात्मक विकास को बौद्धिक समर्थन मिलेगा।
ढांचागत समझौते के अनुसार चीनी इंजीनियरिंग अकादमी तिब्बत में नवाचार विकास के लिए निर्णायक सलाह मशविरा करेगी, तिब्बत में औद्योगिक विकास को आगे बढ़ाएगी, अनुसंधान और इसके फलों के बीच परिवर्तन के क्षेत्र में सहयोग मज़बूत करेगी। साथ ही अकादमिक कार्यक्रम आयोजित कर तिब्बत के लिए सुयोग्य व्यक्तियों को प्रशिक्षण देगी।
चीनी इंजीनियरिंग अकादमी के प्रधान चो ची ने हस्ताक्षर रस्म में भाषण देते हुए कहा कि अकादमी अपनी श्रेष्ठता दिखाकर तिब्बत के आर्थिक और सामाजिक विकास में अहम रणनीतिक मुद्दों और औद्योगिक विकास के लिए निर्णायक सुझाव पेश करेगी। साथ ही तिब्बत में स्वच्छ ऊर्जा, पारिस्थितिकी पर्यावरण, जल संसाधन के निर्माण जैसे क्षेत्रों में अकादमी और संबंधित उद्यमों के साथ अनुसंधान सहयोग करेगी। ताकि औद्योगिक विकास में मौजूद तकनीकी सवाल का समाधान किया जा सके।
(श्याओ थांग)