तिब्बत बनेगा प्राकृतिक पेयजल आपूर्ति का महत्वपूर्ण स्थान
2015-07-30 18:28:12 cri
तिब्बती स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने 29 जुलाई को ल्हासा में आयोजित प्राकृतिक पेयजल उद्योग के विकास पर आयोजित एक सम्मेलन में कहा कि पठार में प्रयाप्त मात्रा में जल संस्धानों का लाभ उठाकर अगले 3 से 5 वर्षों में ऐसा प्राकृतिक पेयजल उद्योग तैयार किया जाएगा, जिसमें सालाना उत्पादन मात्र 50 लाख टन दर्ज होगा और 40 अरब युआन से अधिक समग्र उत्पादन मूल्य प्राप्त होगा। आशा है कि तिब्बत को चीन में प्राकृतिक पेयजल का अहम आपूर्ति वाला स्थान बनाया जाएगा और तिब्बत का अर्थतंत्र बढ़ाने के लिये नया इंजन तैयार किया जाएगा।
चीन में स्वच्छ जल संसाधनों की मात्रा के हिसाब से तिब्बत सबसे बड़ा प्रांत है, इसलिये यहां प्राकृतिक पेयजल उद्योग का विकास करने का उज्जवल भविष्य है। (लिली)