चीन के तिब्बत में सबसे बड़ी ऊंचाई वाला रक्त केन्द तैयार
2015-07-28 16:38:36 cri
चीन में समुद्र तल से सबसे ऊंचे रक्त केन्द्र ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के आली क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया। इस तरह आली क्षेत्र में रक्त लेने और दान करने वाली व्यावसायिक संस्था नहीं होने का इतिहास समाप्त हुआ।
आली क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख ने कहा कि इस रक्त केन्द्र का निर्माण शानशी प्रांत की सहायता से पूरा किया गया है। यहां रक्त निकालने, रखने, तैयार करने, परिवहन करने, परीक्षण करने समेत सभी प्रक्रियाओं के लिये उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं, जिनके लिये 5 लाख 50 हज़ार युआन का खर्च किया गया है। भविष्य में शानशी प्रांत इस रक्त केन्द्र के निर्माण के लिये मज़बूत समर्थन जारी रखेगा।
पश्चिमी तिब्बत स्थित आली क्षेत्र की औसत ऊंचाई साढ़े 4 हज़ार मीटर दर्ज हुई है।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|