तिब्बती अलगाववादियों की हिंसक प्रवृत्ति
2015-07-24 18:22:53 cri
तिब्बती अलगाववादियों ने 22 जुलाई को सिडनी स्थित चीनी जनरल कौंसुलेट पर हिंसक हमला किया। इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
चीनी विशेषज्ञ का मानना है कि तिब्बती अलगाववादियों का राजनयिक कांसुलेट एजेंसी भंग करना एक गंभीर हिंसक मामला है, जिससे तिब्बती अलगाववादियों की हिंसक प्रवृत्ति जाहिर हुई है। उन्होंने कहा कि तिब्बती अलगाववादी ऐसे हिंसक हमलों से मीडिया का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। दलाई लामा ग्रुप ने ऑस्ट्रेलिया में अपना कार्यालय स्थापित किया है, तिब्बती अलगाववादी ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा कार्रवाई कर रहे हैं।
उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि कुछ महीनों बाद तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ होगी, इस दौरान तिब्बती अलगाववादी ज्यादा हिंसक हमले कर सकेंगे।
(दिनेश)