ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के प्रवासी चीनियों ने तिब्बती अलगाववादियों की निंदा की
2015-07-24 18:21:40 cri
ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के 50 से अधिक चीनी प्रवासी दलों ने 24 जुलाई को संयुक्त रूप से न्यू साउथ वेल्स सरकार को पत्र लिखकर तिब्बती अलगाववादियों द्वारा सिडनी स्थित चीनी जनरल कौंसुलेट भंग करने की कड़ी निंदा की।
पत्र में लिखा गया है कि यह हमला न्यू साउथ वेल्स के लिए शर्म की बात है। चीनियों ने तिब्बती अलगाववादियों की कड़ी निंदा की, साथ ही स्थानीय कानून विभाग से अपराधियों को सख्त सज़ा देने की मांग भी की।
पत्र में कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय में न्यू साउथ वेल्स की सख्त कानूनी व्यवस्था और जातीय सद्भाव से प्रतिष्ठा है। लेकिन इस हिंसक मामले से स्थानीय सरकार के प्रबंधन में लापरवाही उजागर हुई।
(दिनेश)