तिब्बती अलगाववादियों के हमले की निंदा लगाई चीन ने
2015-07-23 18:33:37 cri
तिब्बती अलगाववादियों ने 22 जुलाई को सिडनी स्थित चीनी जनरल कौंसुलेट पर हिसंक हमला किया। ऑस्ट्रेलिया स्थित चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने 23 जुलाई को इस हमले की कड़ी निंदा लगाई।
उन्होंने कहा कि तिब्बती अलगाववादियों का हमला एक गंभीर मामला है, जिससे तिब्बती अलगाववादियों की हिंसक प्रकृति अनावृत की गई। इस हमले से वियना राजनयिक संबंध कन्वेंशन, वियना कौंसुलर संबंध कन्वेंशन और स्थानीय कानून का उल्लंघन किया गया है, साथ ही चीनी जनरल कौंसुलेट के कार्य पर भी प्रभाव डाला गया। चीनी जनरल कौंसुलेट और कर्मचारियों की सरक्षा पर धमकी दी गई।
इस मामले में चीन ने ऑस्ट्रेलिया के सामना गंभीर रूप से मामले उठाए हैं, चीन ने ऑस्ट्रेलिया से अपराधियों को सख्त सज़ा देने और वहां स्थित चीनी कर्मचारियों की सुरक्षा करने का आग्रह किया है।
(दिनेश)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|