तिब्बती अलगाववादियों की निंदा की ऑस्ट्रेलिया के प्रवासी चीनी संघ ने
2015-07-23 18:30:49 cri
ऑस्ट्रेलिया के चीन शांतिपूर्ण एकीकरण एसोसिएशन एवं प्रवासी चीनी संघ ने 23 जुलाई को वक्तव्य जारी कर तिब्बती अलगाववादियों द्वारा सिडनी स्थित चीनी जनरल कौंसुलेट भंग करने की कड़ी निंदा की।
वक्तव्य में कहा गया है कि तिब्बती अलगाववादियों की कार्रवाई से फिर से अपनी हिंसात्मक भावना और दलाई ग्रुप का अलगाववादी स्वरूप जाहिर हुआ है।
वक्तव्य में कहा गया है कि सुखमय जीवन चीनी जनता की समान इच्छा है। चीनी मूल के लोग ऑस्ट्रेलिया के शांतिपूर्ण और स्थिर समाज में रहते हैं। तिब्बती अलगाववादियों की लोकतंत्र, स्वतंत्रता और मानवाधिकार के बहाने सिडनी स्थित चीनी जनरल कौंसुलेट भंग करने की कार्रवाई चीन की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता का उल्लंघन है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।
(ललिता)