तिब्बत में पर्यटन मौसम आया
2015-07-21 18:27:53 cri
अब तिब्बत अपने पर्यटन मौसम में प्रवेश कर चुका है। बताया जाता है कि पहले छह महीनों में कुल 52 लाख 90 हजार पर्यटकों ने तिब्बत की यात्रा की, जबकि तिब्बत की पर्यटन आय भी 5 अरब 30 करोड़ युआन तक पहुंची।
तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के पर्यटन विकास आयोग के मुताबिक, जनवरी से जून तक तिब्बत ने 52 लाख 99 हजार पर्यटकों का स्वागत किया,जो पिछले साल के इसी समय की तुलना में 26.7 प्रतिशत अधिक है। साथ ही 5 अरब 30 करोड़ युआन की पर्यटन आय हुई।
तिब्बत में च्यांग मू व ची लोंग के अलावा अन्य पर्यटन जगहें नेपाल में आए भूकंप से प्रभावित नहीं हुए। देश-विदेश के लोगों को वहां जाने की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
अंजली