तिब्बत में सौर ऊर्जा का तेज विकास
2015-07-21 18:25:30 cri
तिब्बत में फोटोवोल्टिक परियोजना लागू करने के लिए चीन सरकार ने अब तक 4 अरब से अधिक युआन का खर्च किया है। तिब्बत के तकनीक विभाग ने 21 जुलाई को इसकी जानकारी दी।
तकनीक विभाग के मुताबिक फोटोवोल्टिक परियोजना की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 200 मेगावाट है। इससे 6 लाख से अधिक तिब्बती वासियों के लिए बिजली के इस्तेमाल की समस्या हल किया गया है।
गौरतलब है कि तिब्बत में सौर ऊर्जा संसाधन पूरे देश के पहले स्थाप पर रहा। केन्द्र सरकार के समर्थन में तिब्बत लगातार सौर ऊर्जा का विकास करता रहा है। तिब्बत में लागू बिजली परियोजनाओं से सामाजिक, आर्थिक और पारिस्थितिकी लाभ मिला है।
(ललिता)