तिब्बत की 90 प्रतिशत काउंटी पर्यावरण की दृष्टि से श्रेष्ठ हैं
2015-07-18 17:07:51 cri
तिब्बत स्वायत प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 2014 में तिब्बत की कुल 74 काउंटियों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर किये गए कार्य श्रेष्ठ रहे हैं।
पिछले कुछ वर्षों में तिब्बत पारिस्थितिकी संरक्षण कार्य को बड़ा महत्व दे रहा है। चीन सरकार की पांचवीं तिब्बत कार्य संगोष्ठी में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि तिब्बत देश का महत्वपूर्ण पारिस्थितिकी सुरक्षा बैरियर है। पर्यावरण संरक्षण पूरे समाज का कर्त्तव्य है।
गौरतलब है कि छिंगहाई-तिब्बत पठार पृथ्वी में मौसम का संचालक है। वहां की भूस्थिति जटिल और विविधतापूर्ण है। इसके साथ ही वहां पर मौसम ठंडा और सूखा है, जो चीन की नदियों का स्रोत है और पारिस्थिति का स्रोत भी। तिब्बत एशियाई मौसम परिवर्तन का संवेदनशील क्षेत्र भी है।
(श्याओयांग)