तिब्बत में राजमार्ग नेटवर्क का तेज विकास
2015-07-13 16:33:16 cri
तिब्बत की महत्वपूर्ण यातायात कार्यक्रम—ल्हासा से न्यिंगची तक राजमार्ग का निर्माण इस माह के अंत से पूरा हो गया और खोला जाएगा। इस तरह तिब्बत में राजमार्ग नेटवर्क का तेज विकास प्राप्त हुआ है, जिस से स्थानीय लोगों की यात्रा और आर्थिक व सामाजिक विकास को बढाया गया है।
गत साल के अंत तक तिब्बत की राजमार्ग की लम्बाई 75 हजार किलोमिटर तक पहुंची और 74 काऊंटियों में से 65 में मार्ग का निर्माण किया गया है। स्थानीय यातायात व्यवस्था निरंतर संपूर्ण हो गयी है।(रूपा)