तिब्बत में पतली फिल्म सौर ऊर्जा स्टेशन का संचालन शुरू
2015-07-09 18:55:04 cri
तिब्बत में पहला पतली फिल्म सौर ऊर्जा स्टेशन का संचालन 9 जुलाई को अली क्षेत्र के गांगडेसे तिब्बती चिकित्सा स्कूल में शुरू हुआ।
यह स्कूल गत् 90 दशक में कैलाश पर्वत के पास स्थापित हुआ। यहां कृषि और देहाती क्षेत्रों के गरीब छात्रों को तिब्बती चिकित्सा की शिक्षा दी जाती है, ताकि भविष्य में वे अपने गांवों में वापस जाकर लोगों की सेवा कर सकें। लेकिन यहां रहन सहन स्थिति खराब है।
वर्ष 2010 में पेइचिंग एप्पल चैरिटेबल फाउंडेशन ने गांगडेसे तिब्बती चिकित्सा स्कूल को एक पतली फिल्म सौर ऊर्जा स्टेशन का दान दिया। इस सौर ऊर्जा स्टेशन से स्कूल में बिजली की मांग पूरी हो सकेगी।
(दिनेश)