Web  hindi.cri.cn
    नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल इंडिया की शपथ ली
    2015-07-02 18:49:39 cri

    डिजिटल इंडिया सप्ताह 1 जुलाई को भारत की राजधानी नयी दिल्ली में शुरू हुआ। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय व्यापार के नायकों ने डिजिटल इंडिया बनाने के लिये 70 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश का वादा किया है। डिजिटल इंडिया योजना का लक्ष्य वर्ष 2019 तक भारत के 2.5 लाख गांवों में ब्रॉडबैंड और फोन की सुविधा उपलब्ध कराना है। साथ ही इससे भारत में 10 करोड़ नई नौकरियों का सृजन भी होगा।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि भारत में भ्रष्टाचार में कमी, पारदर्शी और कुशल प्रबंधन प्रदान करने के साथ अमीर और गरीब के बीच की खाई को कम करने के लिये डिजिटल इंडिया योजना काफी लाभकायक होगी। उन्होंने बार बार कहा कि वे एक डिजिटल इंडिया का सपना देख रहे हैं। आशा है कि डिजिटल हाइ-वे के माध्यम से पूरे भारत को जोड़ा जाएगा। भारत की प्रमुख कंपनियों के प्रबंधकों ने डिजिटल इंडिया वीक के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और कहा कि वे डिजिटल इंडिया योजना पर प्रवेश करेंगे। भारतीय टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने डिजिटल इंडिया योजना के इन तीन लक्ष्यों का परिचय दिया, जो बुनियादी डिजिटल सुविधाएं, डिजिटल साक्षरता और सेवाओं की डिजिटल डिलीवरी हैं। उन्होंने अपील की कि डिजिटल इंडिया का उद्देश्य सभी भारतीय नागरिकों, विशेषकर गरीबों और नेटवर्क सेवाओं की कमी वाले लोगों का सशक्तिकरण करना है।

    हालांकि भारत की यह डिजिटल इंडिया योजना काफी महत्त्वाकांक्षी है, लेकिन इस योजना को सफल बनाने के लिये भारत को अधिक कदमों की जरूरत है। वर्ष 2015 के पहले सीज़न में नेटवर्क-गति की विश्व रैंकिंग में भारत 115वें स्थान पर था। इस अप्रैल के अंत तक भारत में केवल 10 करोड़ से अधिक लोग ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा से जुड़े हुए हैं।

    (हैया)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040