Web  hindi.cri.cn
    पाकिस्तान में लू से हजारों लोग हताहत
    2015-07-02 14:51:07 cri
    पाक प्रधानमंत्री नवाज़ शरिफ़ ने 1 जुलाई को दक्षिण बंदरगाह शहर कराची पहुंचकर बढ़ती गर्मी से पैदा हुई आपदा स्थिति को जाना। गत दस दिनों में कराची में उच्च तापमान के कारण 1250 लोगों की मौत हो चुकी है।

    शरीफ़ ने उसी दिन कराची की आपदा स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की, और कहा कि इस आपदा की गंभीरता अभूतपूर्व है। इससे सबक लेकर कारगर कदम उठाना चाहिये। साथ ही शरीफ़ ने बल देकर यह भी कहा है कि वे लापरवाही विभागों की जिम्मेदारी का निपटारा करेंगे।

    पाक प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि कराची में 19 जून से बढ़ती गर्मी की मार झेलने वाले 65 हजार लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती करवाया गया, जिसमें से 1250 लोगों की मौत हो गई।

    सूत्रों के अनुसार लू से ग्रस्त सैकड़ों लोगों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में किया जा रहा है। पाक सेना व सामाजिक संगठनों ने लू लगने वालों के लिये सैकड़ों अस्थाई चिकित्सा केंद्रों की स्थापना भी की है।

    पाक मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इन दिनों कराची में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ है, जो 1979 के बाद से अब तक सबसे ऊँचा है। माना जा रहा है कि मानसून आने के बाद मौसम ठीक हो जाएगा।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040