तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शिगाज़े शहर की तिंग री काउंटी के पर्यटन ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार नेपाल में जबरदस्त भूकंप के कारण अस्थाई तौर पर बंद विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत चुमूलांगमा का बेस कैंप 1 जुलाई को फिर खुलेगा।
नेपाल में भूकंप आने के बाद बचाव कार्य और पर्यटकों की सुरक्षा की गारंटी के लिए चुमूलांगमा पर्वत का बेस कैंप यातायात नियंत्रण से अस्थाई तौर पर बंद किया गया है।
तिंग री काउंटी के पर्यटन ब्यूरो के निदेशक त्सी ओ ने मीडिया को बताया कि 1 जुलाई से चुमूलांगमा प्राकृतिक दृश्य क्षेत्र खुलने के बाद बेस कैंप जाने वाले मार्गों के कुछ भाग निश्चित समय पर खुलेंगे, इसलिए चुमूलांगमा जाने वाले पर्यटकों को रवाना होने से पहले संबंधित जानकारी का पता लगाना चाहिए।
अप्रैल 2014 से चुमूलांगमा बेस कैंप में बिजली उपलब्ध है। इसके बाद चुमूलांगमा जाने वाले पर्यटकों की संख्य में वृद्धि हो रही है।