लक्समबर्ग के विद्वान ने तिब्बत के बारे में पुस्तकें लिखीं
2015-06-26 18:26:23 cri
जर्मन प्रकाशन संस्था जाम्बोन ने पिछले अक्तूबर और मार्च में लक्समबर्ग के विद्वान अल्बर्ट एटिंगर द्वारा लिखित दो पुस्तकें "स्वतंत्र तिब्बत? लामा धर्म के शासन में राज्य, समाज और विचारधारा की बहाली" और "तिब्बत के लिए लड़ोः अन्तरराष्ट्रीय मुठभेड़ का इतिहास, पृष्ठभूमि और भविष्य" प्रकाशित कीं।
इन पुस्तकों में पुराने तिब्बत के पिछड़ेपन, 14वें दलाईलामा के असली चेहरे, तिब्बती अलगाववादी की कार्रवाई और तिब्बत के बारे में पश्चिम देशों के झूठ का पर्दाफाश किया गया।
एटिंगर ने 21 जून को कहा कि पुस्तक लिखने का मेरा उद्देश्य व्यापक सूचनाओं के जरिए पाठकों को एक असली तिब्बत दिखाना है। तिब्बत को चीन से विभाजित करने के सभी विचार बेकार हैं।
(ललिता)