तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के डाक प्रबंधन ब्यूरो से 16 जून को मिली खबर के मुताबिक 3 सालों के निर्माण के बाद तिब्बत के 565 जिलों और कस्बों में डाकघरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब तिब्बत में कुल 682 जिले या कस्बे स्तरीय डाक सेवा केंद्र उपलब्ध हैं। इससे पूरे स्वायत्त प्रदेश में सभी जिलों और कस्बों में डाक सेवा की जा सकती है।
गौरतलब है कि 2012 तक तिब्बत में मात्र 117 जिले और कस्बे स्तरीय डाक सेवा सेंटर थे। सूदूर क्षेत्रों में डाकघर से संबंधित बुनियादी संस्थापनों का निर्माण धीमा रहा। वर्ष 2012 से ही तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के डाक प्रबंधन ब्यूरो ने औपचारिक तौर पर जिले और कस्बे स्तरीय डाक घरों का निर्माण कार्य शुरु किया, जिसमें करीब 20 करोड़ युआन की धन राशि दी गई। 3 साल में 565 जिले और कस्बे स्तरीय डाकघरों का निर्माण किया गया।
(श्याओ थांग)