चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 10 जून को 11वें पंचन लामा अर्दनी कोइजी ग्यीबो से भेंटवार्ता की। उन्होंने पंचन लामा को कड़ी परिश्रम से अध्य्यन तथा कड़ा तप करने हेतु प्रोत्साहित किया, ताकि स्वर्गीय 10वें पंचन लामा की इच्छाओं को पूर्ण करते हुए बौद्ध धर्म की अवधारणाओं के मुताबिक तिब्बती बौद्ध धर्म के समाजवादी समाज के अनुकूल विकास को बढ़ाया जा सके। शी चिनफिंग ने 11वें पंचन लामा को एक ज्ञानी तिब्बती जीवित बुद्ध बनने की प्रेरणा दी।
11वें पंचन लामा ने शी चिनफिंग के सम्मान में शुभसूचक सफेद हादा भेंट किया और पिछले 20 वर्षों में अपनी स्थिति से अवगत करवाया। मुलाकात के दौरान शी चिनफिंग ने पंचन लामा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त प्रगति को लेकर बधाई दी।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी(सीपीसी) की केंद्रीय समिति हमेशा से तिब्बती कार्यों पर महत्व देती है। इस वर्ष तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ है। सीपीसी केंद्रीय समिति तिब्बत में विभिन्न जातियों की जनता के साथ उत्सव मनाने के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजेगी। विश्वास है कि सीपीसी केंद्रीय समिति द्वारा देखभाल तथा देश में दूसरी अन्य जातियों के लोगों के भरपूर समर्थन के तहत वर्ष 2020 तक तिब्बती जनता समूचे देश की जनता के साथ मिलकर समग्र खुशहाली समाज के निर्माण वाले लक्ष्य को साकार करेगी। तिब्बत की विभिन्न जातियों की जनता का भविष्य और सुनहरा होगा।
11वें पंचन लामा ने कहा कि वे 10वें पंचन लामा को अपना आदर्श मानकर उनसे सीखेंगे। वे मातृभूमि और राष्ट्र की एकता की रक्षा करने को तैयार है, और राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की बातें याद रखते हुए कड़ी परिश्रम से अध्य्यन तथा कड़ा तप करेंगे, ताकि तिब्बती बौद्ध धर्म और समाजवादी समाज के अनुकूल तिब्बत के सामंजस्य और स्थिरता को बनाए रखने में अपना योगदान दे सकें।
(श्याओ थांग)