ल्हासा में वायु गुणवत्ता बेहतर
2015-06-08 18:41:56 cri
पिछले साल तिब्बत की राजधानी ल्हासा में 356 दिन आसमान नीला रहा। वायु गुणवत्ता की उत्कृष्ट दर 97.54 प्रतिशत रही, जो चीन के 74 अहम शहरों में तीसरे स्थान पर रही।
हाल के वर्षों में ल्हासा ने भारी प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर नियंत्रण करने के साथ साथ हरित उद्योग का तेज विकास किया। ल्साहा के पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो के उप प्रमुख वांग चुनमिन ने कहा कि नीला आकाश और साफ वायु पाने का कारण प्रदूषण निकासी की कमी है। सरकार द्वारा उठाए गए कदम इसका गारंटी बने हैं।
(ललिता)