तिब्बती हस्तलिपि प्रदर्शनी ल्हासा में आयोजित
2015-05-28 18:27:03 cri
कमांग च्यांगपे की तिब्बती हस्तलिपि प्रदर्शनी 27 मई को ल्हासा में आयोजित हुई। प्रदर्शनी बाद पेइचिंग समेत तीन प्रांतों और शहरों में आयोजित होगी। तिब्बती भाषा के करीब सौ कार्यों को प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों के सामने लाया गया है।
गौरतलब है कि 47 वर्षीय कमांग च्यांगपे ने 13 वर्ष की उम्र से ही तिब्बती हस्तलिपि का अध्ययन करना शुरू किया था। पिछले 34 वर्षों में उन्होंने तिब्बती लेखन का अध्ययन करने के लिए चीन के तिब्बती क्षेत्रों का दौरा भी किया और भारत और नेपाल की यात्रा की थी।
(ललिता)