Web  hindi.cri.cn
    दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के अध्यक्षों के बीच सियोल में भेंट वार्ता
    2015-05-28 09:26:35 cri

    उत्तर कोरियाई परमाणु मुद्दे से संबंधित 6 पक्षीय वार्ता के दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्षों ने 27 मई को सियोल में त्रिपक्षीय वार्ता की। वार्ता के बाद तीनों पक्षों ने कहा कि उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने वाले कदमों को मज़बूत किया जाएगा, ताकि उत्तर कोरिया को परमाणु और मिसाइल योजना छोड़ने पर दबाव डाला जा सके।

    बताया जाता है कि 27 मई की सुबह तीनों पक्षों ने करीब 3 घंटे तक वार्ता की। उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में जारी निहित बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षा करने की घोषणा, दक्षिण कोरियाई खुफिया एजेंसी द्वारा प्रस्तुत उत्तर कोरिया में उच्च स्तरीय अधिकारियों के हटाने वाले मामलों पर विचार विमर्श किया गया।

    वार्ता के बाद छह पक्षीय वार्ता के दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ह्वांग जून कूक ने कहा कि तीनों पक्षों ने उत्तर कोरिया के उत्तेजनापूर्ण कदमों का सामना करने के लिए कारगर कदमों पर विचार विमर्श किया। उन्होंने उत्तर कोरिया पर अधिक प्रतिबंध वाले कदम उठाने पर सहमति जताई।

    दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्रालय की सूचना के अनुसार छह पक्षीय वार्ता के दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष ह्वांग जून कूक 28 से 29 मई के बीच चीन की यात्रा करेंगे। वहीं अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इसके पूर्व अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष सुंग किम 28 मई को चीन की यात्रा करने की घोषणा की थी।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040