Web  hindi.cri.cn
    विश्व में भूख से पीड़ितों की संख्या 80 करोड़ से कम
    2015-05-28 08:40:56 cri

    संयुक्त राष्ट्र के तीन प्रमुख खाद्यान्न और कृषि संस्थाओं ने 27 मई को 《2015 विश्व खाद्यान्न असुरक्षित स्थिति》शीर्षक वाली रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया है कि दुनिया भर में भूख से पीड़ितों की संख्या 79 करोड़ 50 लाख तक घट गई है। जो 1990 से 1992 के दौरान 21 करोड़ 60 लाख की तुलना में कम हुई है। विकासशील क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों के अभाव की दर 25 साल पूर्व की तुलना में 23.3 प्रतिशत से घटकर 12.9 प्रतिशत तक हो गई है।

    संयुक्त राष्ट्र खाद्यान्न और कृषि संगठन, अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास कोष और विश्व खाद्यान्न योजना कार्यक्रम द्वारा संयुक्त रूप से जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि खाद्यान्न और कृषि संगठनों ने 129 देशों और क्षेत्रों की निगरानी की, जिनमें 72 देशों और क्षेत्रों ने संयुक्त राष्ट्र सहस्राब्दी विकास लक्ष्य को साकार किया, जो वर्ष 2015 के पूर्व भूख से पीड़ितों के अनुपात को आधी संख्या तक कम करना है।

    अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास कोष के अध्यक्ष कामायो न्वानज़े ने कहा कि अगर हम गरीबी और भूख रहित दुनिया बनाना चाहते हैं तो हमें विकासशील देशों के ग्रामीण क्षेत्रों में पूंजी निवेश को प्रधानता दी जानी चाहिए।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040