Web  hindi.cri.cn
    चीन और लैटिन अमेरिका के बीच सहयोग एक नए चरण में प्रवेश
    2015-05-27 19:11:10 cri

    चीनी प्रधानमंत्रा ली खछ्यांग ने 25 मई को संयुक्त राष्ट्रीय लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई आर्थिक आयोग में भाषण दिया। भाषण में चीन सरकार और लैटिन अमेरिकी क्षेत्रों के साथ सहयोग करने का इच्छा देखी जा सकती है। दोनों के बीच सहयोग दोनों के लिए लाभदायक है।

    चीन में स्थित पूर्व चिली राजदूत यानी एन्ड्रेस बेलो विश्वविद्यालय के लैटिन अमेरिकी अध्ययन केंद्र के निदेशक फर्नांडो रेयेस ने कहा कि पिछले साल चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने लैटिन अमेरिका में यात्रा की थी। इसके 10 महीने बाद, चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने भी लैटिन अमेरिका की यात्रा की। इससे ये बात साफ होती है कि चीन और लैटिन अमेरिका के बीच सहयोग एक नए चरण में प्रवेश कर चुका है। न केवल व्यापार के क्षेत्र में सहयोग, बल्कि आम औद्योगिक तरीके, वित्तीय और निवेश दोनों के विकास के लिए लाभदायक हैं, हम एक साथ सीखेंगे और उत्पादित करेंगे ताकि वैश्विक बाजार के लिए योगदान दे सकें।

    लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई आर्थिक आयोग के उप कार्यकारी सचिव एंटोनियो प्राडो ने कहा कि लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र हर साल बुनियादी ढांचे पर निवेश करने के लिए 5 प्रतिशत के सकल घरेलू उत्पाद का उपयोग करेंगे, लेकिन अभी तक इसपर निवेश काफी नहीं है। इसलिए चीन और लैटिन अमेरिका सहयोग कर के इस क्षेत्र में निवेश मज़बूत करेंगे, यह लैटिन अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण है। वर्तमान में चीन मशीनरी और उपकरणों का उत्पादन और बुनियादी ढांचे के निर्माण में लैटिन अमेरिका के लिए सहायता दे सकता है।

    (मीरा)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040