तिब्बत के अधिकांश रिसॉर्ट्स भूकंप से प्रभावित नहीं
2015-05-21 16:19:22 cri
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन विकास आयोग से मिली खबर के अनुसार नेपाल में आए भयंकर भूकंप के कारण तिब्बत के शिकाजे शहर के न्येलामु काऊंटी, जीलोंग काऊंटी और तिंगरी काऊंटी के रिसॉर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद रखे जाएंगे, जबकि भूकंप के प्रभाव से बचे रिसॉर्ट्स को खोला जाएगा।
अभी यातायात की सुरक्षा की गारंटी के लिये न्येलामु काऊंटी---चांगमू कस्बे---मैत्री पुल मार्ग, जीलोंग काऊंटी---जीलोंग कस्बे---रेनसो पुल मार्ग पर ट्रैफिक कंट्रोल किया गया है। इससे चीन-नेपाल सीमा पर्यटन बंद हुआ है।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन विकास आयोग के उप प्रभारी वांग सोंग पिंग ने परिचय देते हुए कहा कि तिब्बत के अधिकांश रिसॉर्ट्सों भूकंप से प्रभावित नहीं हुए हैं।(रूपा)