नेपाल भूकंप से तिब्बत के दो क्षेत्र दक्षिण में 0.6 मीटर खिसके
2015-05-19 16:19:09 cri
तिब्बत में सर्वेक्षण कर रहे चीनी भूकंप ब्यूरो के भूकंप अनुसंधान केंद्र से मिली खबर के अनुसार नेपाल में बडे भूकंप के बाद चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शिकाजे शहर का चिलोंग कस्बा और न्येलामू काउंटी दक्षिण की ओर 0.6 मीटर खिसक गया। इसके अलावा न्येलामू का काउंटी शहर 0.1 मीटर नीचे की ओर आ गया है।
भूकंप अनुसंधान केंद्र के शोधकर्ता छाओ शुए चुन ने बताया कि इतने जबरदस्त भूकंप से इस स्तर का चालन सामान्य दायरे में है। चीन में हुए वन छ्वांग भूकंप की तुलना में इस बार सतही दरार की हद कम ही है।
छाओ शुए चुन ने बताया कि प्लेट खिसकने के बाद एक स्थिर काल आएगा।