चीनी केंद्रीय बैंक की ल्हासा शाखा से मिली जानकारी के अनुसार इधर के दिनों में तिब्बत के वित्तीय विभाग ने भूपंक प्रभावित क्षेत्र में "ग्रीन पास" तैयार किया है। इस तरह पीड़ित क्षेत्र में वित्तीय सेवा पूरी तरह से बहाल हो रही है। राहत कार्य के लिये राशि और भूकंप प्रभावित लोगों की वित्तीय सेवा के प्रति आधारभूत मांग पूरी करने की हर संभव कोशिश की जा रही है। वर्तमान में भूकंप के पश्चात पुनर्निर्माण के लिये वित्तीय सहायता परियोजना भी बनायी जा रही है।
चीनी कृषि बैंक के अनुसार भूकंप के कारण समय पर ऋण नहीं चुकाने वाले लोगों को ज़्यादा ब्याज का जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। उन लोगों को ऋण चुकाने की नयी समावधि निश्चित की जाएगी।
बैंकों के अलावा बीमा उद्योग भी क्षतिपूर्ति के काम में जुटा हुआ है, जिससे पीड़ित लोगों को जल्द ही उत्पादन व जीवन सामान्य करने के लिये मदद मिलती है।(लिली)