भूकंप से तिब्बत में चीन-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित 8 संचार बेस स्टेशन की सेवा ठप
2015-05-13 10:03:53 cri
इस 12 मई को नेपाल में एक बार फिर रिक्टर पैमाने पर 7.5 तीव्रता वाला जबरदस्त भूकंप आया। तिब्बत में चीन और नेपाल के बीच सीमा पर 8 संचार बेस स्टेशन की सेवा रूक गई है। तिंग री कांउटी के रोंगशिआ जिले में संचार सेवाएं ठप हो गई हैं।
तिब्बत स्वायत प्रदेश के संचार प्रबंधक ब्यूरो ने 12 मई को दोपहर बाद आपात रूप से योजना तैयार की और विभिन्न बुनियादी दूरसंचार कंपनियों से जल्द ही भूकंप राहत की आपात कार्यवाही शुरू करने की मांग की। उसी दिन शाम 4 बजे तक, चाइना टेलीकॉम और चाइना मोबाइल की तिब्बत कंपनियों के कर्मचारियों ने तिंगरी और न्येलामू कांउटी पहुंचकर काम शुरू किया।
अब तक संचार की मरम्मत का काम सुनिश्चित तौर पर किया जा रहा है।
(वनिता)