तिब्बत ने नेपाल को राहत सामग्री दी
2015-05-12 16:13:17 cri
राहत सामग्री से लदे 33 बड़े ट्रक 12 मई को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा से नेपाल के लिए रवाना हो गए। यह पहली बार है कि राहत सामग्री थल मार्ग से नेपाल में भेजी गई।
बताया जाता है कि इन सामग्रियों में 500 तंबू, 5 हज़ार ऊनी कंबल, 1 हज़ार रोलवे बिस्तर, 50 टन चावल, 4 हज़ार बॉक्स मिनरल वाटर शामिल हैं।
गौरतलब है कि नेपाल में 8.1 तीव्रता वाला भूकंप आने के बाद तिब्बत ने 60 लाख युआन की राहत सामग्री देने का वादा किया। 29 अप्रैल से 2 मई तक तिब्बत ने 4 बार विमानों से नेपाल में 5 लाख युआन से ज्यादा आपातकालीन राहत सामग्री भेजी है।
(दिनेश)