नेपाल में आए भूकम्प से तिब्बत के चिलोंग ज़िले के राजमार्ग के क्षतिग्रस्त होने के बाद सशस्त्र पुलिस आवागमन टीम और तिब्बत राजमार्ग रखरखाव विभाग के प्रयासों के बाद 8 मई को चिलोंग राजमार्ग को फिर से खोल दिया गया और दस मई को इसका औपचारिक रूप से इस्तेमाल शुरु हुआ। 11 मई से इस रास्ते राहत सामग्री के साथ बड़ी मशीनरी को थलीय बंदरगाह तक पहुंचाया गया।
गौरतलब है कि तिब्बत में क्षतिग्रस्त सभी मार्ग खुल गए हैं। वर्तमान में सशस्त्र पुलिस आवागमन टीम और तिब्बत राजमार्ग रखरखाव विभाग एक साथ न्यालाम कस्बे से चाम बंदरगाह तक और चिलोंग कस्बे से चिलोंग बंदरगाह तक के रास्ते की मरम्मत कर रहे हैं।
नेपाल में आए भूकंप के बाद, हिमालय क्षेत्र के चीन-नेपाल सीमा क्षेत्र में बुनियादी ढांचा गंभीर रूप से ग्रस्त हुए हैं, सभी रास्ते भी टूट गए हैं। बाहर की राहत टीम के लिये इस क्षेत्र में प्रवेश करना बहुत कठिन है।
अभी तक तिब्बत में कुल 58 हजार लोग और 2 हज़ार 7 सौ से ज्यादा गाड़ियों ने राहत कार्य में मदद की है। वर्तमान में आपदा क्षेत्र के संचार बेस स्टेशन उपयोग किए जा सकते हैं। राहत आपूर्ति को आपदा क्षेत्र में पहुँचाया गया है। घायल हुए 850 लोगों को समय पर अस्पताल भेजा गया है, इस क्षेत्र में सिर्फ 26 लोग मारे गए हैं। (मीरा)