Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग का तिब्बत में भूकंप विरोधी राहत कार्य का अहम आदेश
    2015-05-07 08:55:43 cri

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने हाल में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शिकाज़े और आली जैसे क्षेत्रों में भूकंप विरोधी राहत कार्य को लेकर एक बार फिर अहम आदेश दिया। उन्होंने भूकंप विरोधी राहत कार्य में प्राप्त चरणबद्ध सफलता का मूल्यांकन करते हुए कहा कि भूकंप पीड़ितों को लगातार सहायता दी जाएंगी, घायलों का पूरी तरह से उपचार किया जाएगा और भूकंप प्रभावित नागरिकों का अच्छी तरह बंदोबस्त किया जाएगा। इसके साथ ही भूकंप से नुकसान पहुंचे बुनियादी संस्थापनों का जल्द ही जीर्णोद्धार किया जाएगा और आपदा के बाद पुनर्निर्माण कार्य अच्छी तरह किया जाएगा। ताकि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश विशेषकर भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में सामाजिक सामंजस्य और स्थिरता बनाए रखा जा सके।

    गौरतलब है कि 25 अप्रैल को नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप से तिब्बत के शिकाज़े और आली समेत सीमांत क्षेत्र प्रभावित हुए। 6 मई की शाम 5 बजे तक भूकंप में 26 लोगों की मौत, 850 घायल और 3 लापता होने की खबर है, करीब 3 लाख नागरिक इस आपदा से ग्रस्त हैं।

    भूकंप के बाद शी चिनफिंग ने शीघ्र ही तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार और संबंधित विभागों से भूकंप विरोधी राहत कार्य का अच्छी तरह अंजाम देने का आदेश दिया।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040