तिब्बती बौद्ध धर्म के भिक्षुओं ने की भूकंप पीड़ितों के लिए प्रार्थना
2015-05-06 08:59:21 cri
पेइचिंग स्थित योंगहेकोंग मंदिर में प्रार्थना सभा
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सेला मठ में 5 मई को 400 से अधिक भिक्षुओं ने नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप से प्रभावित तिब्बती लोंगों के लिए प्रार्थना की और चंदे के रूप में 1 लाख युआन दान दिया।
सेला मठ के भिक्षु लोसांग छुनफेई ने कहा कि नेपाल में आए जबरदस्त भूकंप से तिब्बत के शिकाज़े शहर के सीमांत क्षेत्र को भी भारी क्षति पहुंची है, जिससे काफी संख्या में लोग हताहत हुए और कई हज़ार मकान ढह गए। उन्होंने धार्मिक सभा आयोजित कर भूकंप पीड़ितों के लिए प्रार्थना की, और लोगों के लिए शांति व सुख-चैन की कामना की।