Web  hindi.cri.cn
    तिब्बत : भूकंप प्रभावित अधिकांश क्षेत्रों में बिजली सेवा बहाल
    2015-05-05 08:43:06 cri

    चाइना स्टेट ग्रिड ने 4 मई को बताया कि वर्तमान में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शिकाज़े क्षेत्र में भूकंप प्रभावित लोगों की बस्तियों में 3 किलोमीटर की दूरी पर 400 वोल्ट की लाइन स्थापित की जा चुकी है, और 700 से अधिक तंबुओं में बिजली सेवा शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही चीलोंग कस्बे में करीब 700 तंबुओं में बिजली सेवा भी शुरु हुई। चीलोंग कांउटी में बिजली सप्लाई बुनियादी तौर पर बहाल हो चुकी है, इसके अलावा न्येलामू कांउटी में अस्पताल, स्कूल और अस्थाई बस्तियों में 420 से अधिक तंबुओं में भी बिजली सेवा शुरु हो गई है।

    25 अप्रैल को नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप से तिब्बत भी काफी हद प्रभावित हुआ। चाइना स्टेट ग्रिड की तिब्बत शाखा शीघ्र ही राहत कार्य में जुट गई थी। अब तक बिजली सेवा की बहाली के लिए 170 कर्मचारी, कई उपकरण और सामग्रियां भेजे गए हैं।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040