तिब्बत में भूकंप ग्रस्थ इलाकों में 29 दूरसंचार सेवा केंद्र बहाल
2015-04-28 09:15:19 cri
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के दूरसंचार प्रबंधन ब्यूरो द्वारा 27 अपैल की रात को जारी खबर के मुताबिक भूकंप से प्रभावित कांउटियों में 66 दूरसंचार सेवा केंद्रों में से 29 सेवा केंद्रों की स्थिति बहाल हो गई है। चिलोंग और न्येलामू दोनों कांउटियों में दूरसंचार सेवा बुनियादी तौर पर बहाल हो गयी।
इस प्रबंधन ब्यूरो के प्रधान छिंग छी ने कहा कि भूकंप के बाद शिकाज़े शहर के अधीन न्येलामू, चिलोंग और तिंगरी तीनों कांउटियों में दूरसंचार सेवा प्रभावित हुई। तिब्बत दूरसंचार प्रबंधन ब्यूरो ने आपात चेतावनी प्रस्ताव लागू करते हुए त्रि-स्तरीय दूरसंचार गारंटी व्यव्स्था शुरु की। अब तक मरम्मत के लिए 157 कर्मचारियों और 36 वाहनों को भेजा गया है।
(श्याओ थांग)