नेपाल में आए भूकंप से तिब्बत में 20 से अधिक लोगों की मौत
2015-04-27 09:10:53 cri
बताया जाता है कि नेपाल में आये जबरदस्त भूकंप से शिकाज़े में 1206 परिवारों के मकान ढह गए और 54 मठों को भी क्षति पहुंची। राहत कार्य के लिए 17 हज़ार लोग और बड़े आकार वाले 34 मशीन भेजे गए।
भूकंप की वजह से शिकाज़े शहर के अधीन चांगमू और चिलोंग समेत कई कस्बों में दूरसंचार सेवा ठप हो गई। कुछ इलाकों में अस्थाई तौर पर यातायात बंद हो गये।
भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की मदद के लिए चीनी राष्ट्रीय विकास और रुपांतरण समिति ने 3 करोड़ युआन की आपात सहायता राशि दी, जिसका प्रयोग भूकंप पीड़ित क्षेत्रों में बुनियादी संस्थापन के निर्माण में किया जाएगा।
(श्याओ थांग)