Web  hindi.cri.cn
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग इस्लामाबाद पहुंचे (अपडेट)
2015-04-20 18:06:45 cri

20 अप्रैल की सुबह चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग विशेष विमान से पेइचिंग से रवाना हुए। 6 घंटों बाद उनका विशेष विमान पाक हवाई क्षेत्र में पहुंचा। पाक हवाई सेना के 8 एफसी-1 लड़ाकू विमानों ने राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के विशेष विमान का अनुरक्षण किया।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के निमंत्रण पर राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग 20 से 21 अप्रैल तक पाकिस्तान की राजकीय यात्रा करेंगे। इसके बाद वे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर इंडोनेशिया में एशिया और अफ़्रीका के शिखर सम्मेलन और बांडुंग सम्मेलन की 60वीं वर्षगांठ की गतिविधियों में भाग लेंगे।

पाकिस्तान चीन का महत्वपूर्ण पड़ोसी और हर मौसम में रणनीतिक भागीदार है। चाहे अंतर्राष्ट्रीय या क्षेत्रीय स्थिति में किसी भी तरह क बदलवाव क्यों न आए, चीन-पाक संबंध लगातार स्वस्थ और निरंतर रूप से विकसित हो रहे हैं।

पाकिस्तान की राजकीय यात्रा से पहले चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने पाक अख़बार डेली जंग और डेली न्यूज़ दोनों में चीन-पाक मित्रता दीर्घायु हो नाम का एक लेख भी जारी किया। इस लेख में उन्होंने लिखा कि वे पाकिस्तान की यात्रा की अपेक्षा करते हैं। यह पहली बार है कि वे पाकिस्तान जाएंगे, लेकिन इस लेख के अनुसार राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान आना अपने भाई के घर आने जैसा लगता है।

बताया जाता है कि पाकिस्तान की यात्रा में राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग पाक नेताओं के साथ संयुक्त बयान जारी करेंगे। साथ ही वे ऊर्जा, परिवहन की बुनियादी सुविधा, व्यापार, वित्त, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।

(हैया)

1 2
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040