Web  hindi.cri.cn
    पाकिस्तान चीन का महत्वपूर्ण पड़ोसी देश हैः चीन
    2015-04-17 18:56:48 cri

    चीनी विदेश मंत्रालय ने 17 अप्रैल को एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर शी चिनफिंग की आगामी पाकिस्तान यात्रा और बाड़ुंग सम्मेलन की 60वीं जयंती संबंधी समारोह में हिस्सा लेने के बारे में जानकारी दी।

    चीनी उप विदेश मंत्री ल्यू जंगमिन एवं विदेश मंत्री सहायक ल्यू च्येनशाओ ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।

    पाकिस्तान की राजकीय यात्रा की चर्चा में ल्यू च्येनशाओ ने कहा कि पाकिस्तान चीन का महत्वपूर्ण पड़ोसी देश और रणनीतिक सहयोग साझेदार है। इस साल चीन-पाक मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान वर्ष है। दोनों देश सिलसिलेवार गतिविधियों का आयोजन करेंगे। ल्यू च्येनशाओ ने कहा कि इस साल शी चिनफिंग की प्रथम विदेश यात्रा है और पिछले नौ सालों में चीनी राष्ट्राध्यक्ष की प्रथम पाकिस्तान यात्रा भी होगी। दोनों देश संयुक्त वक्तव्य जारी करेंगे और ऊर्जा, यातायात की बुनियादी संरचनाओं, आर्थिक व व्यापारिक, वित्तीय व तकनीकी क्षेत्रों के सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर भी करेंगे।

    इंटोनेशिया में एशिया अफ्रीका नेताओं के सम्मेलन और बाडुंग सम्मेलन की 60वीं जयंती की गतिविधियों में चीनी राष्ट्राध्यक्ष की भागीदारी के बारे में ल्यू जंगमिन ने कहा कि इंडोनेशिया सरकार 19 से 24 अप्रैल तक जर्काता और बाडुंग दोनों जगहों पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। एशिया व अफ्रीका के 109 देशों और अनेक अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि सम्मेलन में उपस्थित होंगे। ल्यू जंगमिन ने कहा कि लम्बे अरसे से चीन एशिया अफ्रीका सहयोग का सक्रिय प्रवृत्तक रहा है। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग एशिया अफ्रीका नेताओं के सम्मेलन में नयी परिस्थिति में पांगडोंग भावना का प्रसार करने और एशिया अफ्रीका सहयोग को मजबूत करने पर चीन के रुख पर भाषण देंगे। साथ ही शी चिनफिंग संबंधित देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040