Web  hindi.cri.cn
    "बड़े तिब्बती क्षेत्र" की साजिश इतिहास और तथ्य का उल्लंघन
    2015-04-17 18:46:47 cri

    14वें दलाई लामा की "बड़े तिब्बती क्षेत्र" की स्थापना की साजिश इतिहास और तथ्य का उल्लंघन है, जो चीन की राष्ट्रीय स्थिति से पूरी तरह से बाहर है। तिब्बती सामाजिक विज्ञान अकादमी के आर्थिक रणनीति अनुसंधान संस्थान के शोधकर्ता चोंग योंग ने 17 अप्रैल को यह बात कही।

    उन्होंने कहा कि "बड़े तिब्बती क्षेत्र" की साजिश छिंगहाई-तिब्बत पठार पर हजारों वर्षों तक बहुजातीय लोगों के बसने के तथ्य की अनदेखी करके विभिन्न जातियों के साझा विकास को एकमात्र जाति के विकास का इतिहास बताती है। 14वें दलाई लामा चीन के विभिन्न जातियों में अंतरविरोध बनाते हैं और "बड़े तिब्बती क्षेत्र" की स्थापना की साजिश करते हैं। यह उग्रवाद, पृथकतावाद और नस्लवाद की कार्रवाई है।

    (ललिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040