Web  hindi.cri.cn
सीआरआई संवाददाता की डायरी----युन्नान : वुतिंग काउंटी का दौरा
2015-04-16 13:59:38 cri

सीआरआई के भारतीय संवाददाता अखिल पाराशर

चीन के बहुत खूबसूरत प्रांत युन्नान का दौरा करने का मौका हर दिन नहीं मिलता। इसलिए जब यह मौका मिला तो फैसला किया कि जितना कुछ हो सके, इस मौके से हासिल कर लिया जाए और अपना अनुभव आपके साथ साझा कर सकूं। आज सुबह हम गाड़ी से युन्नान की राजधानी खुनमिंग से 3 घण्टे का सफर तय कर वुतिंग काउंटी पहुंचे। वुतिंग काउंटी छुछियोंग यी स्वायत्त प्रान्त के अंतगर्त आता है।

छुछियोंग यी स्वायत्त प्रान्त में अधिकतर यी जाति के लोग रहते हैं। यी चीन, वियतनाम और थाईलैंड में बसने वाली एक मानव जाति है। विश्व भर में इनकी जनसँख्या लगभग 70 लाख अनुमानित की गई है। यी लोग तिब्बती-बर्मी भाषा-परिवार की यी भाषाएँ बोलते हैं, जिसका एक मानक रूप नोसू भाषा है और जो बर्मी भाषा से काफ़ी मिलती-जुलती हैं। अधिकतर यी लोग कृषि या गाय, भेड़ और बकरियों के मवेशी-पालन में लगे हुए हैं। कुछ शिकार से भी अपनी ज़रूरतें पूरी करते हैं। चीन में यह युन्नान, सिचुआन, क्वेझोऊ और गुआंगशी प्रान्तों के ग्रामिण इलाक़ों में बसते हैं।

1 2 3 4 5 6 7 8 9
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040