Web  hindi.cri.cn
    तिब्बती श्वेत पत्र में दलाई लामा की साजिश खुलासा किया गया
    2015-04-15 18:18:34 cri

    चीनी राज्य परिषद के न्यूज़ कार्यालय ने 15 अप्रैल को "तिब्बत में विकास का रास्ता ऐतिहासिक विकल्प" शीर्षक पर एक श्वेत पत्र जारी किया। इस श्वेत पत्र में दलाई लामा ग्रुप द्वारा रची गई साजिश का खुलासा किया गया।

    करीब 27 हज़ार शब्दों वाले इस श्वेत पत्र में विस्तृत रूप से बताया गया कि तिब्बत का इतिहास और वास्तविकता क्या है, तिब्बत में विकास का रास्ता ही इतिहास का विकल्प है। साथ ही 14वें दलाई लामा ग्रुप के "बीच के रास्ते", "शांति" और "अहिंसा" का झूठ बताया गया। इसके अलावा 14वें दलाई लामा के प्रति केंद्रीय सरकार की नीति पर भी प्रकाश डाला गया।

    श्वेत पत्र में कहा गया है कि 14वें दलाई लामा का "बीच के रास्ते" देखने में मध्यमार्ग है, लेकिन वास्तव में स्वतंत्रता के लिए है। 14वें दलाई लामा ग्रुप ने "शांति" और "अहिंसा" आदि शब्दों से अपने आपको सजाया, ताकि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सहानुभूति और समर्थन मिले। लेकिन वास्तव में वे सशस्त्र और हिंसक कार्रवाई कर रहे हैं, तिब्बती लोगों को आत्म-दाह करने के लिए भड़का रहे हैं।

    चीन की केंद्र सरकार चाहती है कि 14वें दलाई लामा अलगाववादी गतिविधि छोड़कर देश व तिब्बत के लिए लाभदायक गतिविधि करें।

    (दिनेश)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040