श्वे चेंग भिक्षु का तिब्बती भाषा में माइक्रोब्लॉग शुरू
2015-04-13 18:36:20 cri
चीनी बौद्ध धर्म संघ के उप प्रमुख एवं पेइचिंग लोंगछुआन मठ के मठाधीश श्वे चेंग भिक्षु का माइक्रोब्लॉग शुरू होने की रस्म हाल में लोंगछुआन मठ में आयोजित हुई।
श्वे चेंग भिक्षु ने कहा कि बौद्ध धर्म तमाम हान और तिब्बती जातीय लोगों की साझा श्रद्धा है। मेरा माइक्रोब्लॉग तिब्बती भाषा में है, जो नए युग में दोनों जातीय लोगों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाने में नई कोशिश है।
गौरतलब है कि वर्ष 2009 से श्वे चेंग भिक्षु ने क्रमशः चीनी, अंग्रेजी, फ्रांसीसी, जर्मन, रूसी, जापानी, कोरियाई, स्पेनिश और थाई भाषा में माइक्रोब्लॉग खोले हैं। तिब्बती भाषा के माइक्रोब्लॉग शुरू होने से 10 भाषाओं में एक साथ अपडेट किया जाएगा।
(ललिता)