वर्ष 2014 में तिब्बत में सामाजिक गारंटी के 5 मुख्य मानक में इजाफा हुआ, जो पूरे चीन के औसत स्तर से भी ऊंचा है। इससे तिब्बत में विभिन्न जातीय लोगों के जीवन को कारगर गारंटी मिली।
बताया जाता है कि वर्ष 2014 में तिब्बत में विभिन्न सामाजिक बीमा के स्तर में स्थिर वृद्धि हुई। वहां उद्यमों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को हर माह में 3338 युआन की बुनियादी पेंशन मिलती है, जो देश के औसत स्तर से 66 प्रतिशत अधिक है। शहरी निवासियों के लिए बुनियादी चिकित्सा बीमा में सरकार से सालाना 340 युआन की सब्सिडी मिलती है। शहरी और ग्रामीण निवासियों की बुनियादी पेंशन 120 युआन पहुंची है, जो औसत स्तर से 48 प्रतिशत ज्यादा है। वैसे सभी काम करने वालों को चोट बीमा भी मिला।
आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2014 में तिब्बत में कुल 26 लाख से ज्यादा लोगों को विभिन्न बीमा में शामिल किया गया।
(दिनेश)