तिब्बत में खुला पहला निजी संग्रहालय
2015-04-13 16:56:33 cri
हाल में तिब्बत में छोचोर प्राचीन हथियार संग्रहालय खोला गया। यह तिब्बत में पहला निजी संग्रहालय है, जिसमें तिब्बत के विभिन्न प्रमुख ऐतिहासिक कालों में तिब्बती, हान व मंगोलियाई जाति की विशेषता वाले संग्रह शामिल हैं।
तिब्बत स्वायत प्रदेश के सांस्कृतिक विरासत ब्यूरो के प्रधान सांगपो ने कहा कि तिब्बत निजी संग्राहालयों के निर्माण का पूरा समर्थन करता है। यह संग्रहालय तिब्बत के ल्हासा शहर की मेइजोखुंगर काऊंटी में स्थित है, जिस में कुल 50 लाख युनान की पूंजी लगाई गयी है। इस संग्रहालय में सभी संग्रह निजी संग्राहक छोचोर के हैं। पिछले 30 सालों में छोचोर ने करीब 10 हजार मूल्यवान सांस्कृतिक अवशेषों का संग्रह किया है।
(श्याओयांग)