चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा(एनपीसी) के तिब्बती प्रतिनिधिमंडल ने 7 अप्रैल को सैन फ्रांसिस्को पहुंचकर अमेरिका की यात्रा शुरू की।
इसी दिन दोपहर बाद सैन फ्रांसिस्को स्थित चीनी कॉंसुलेट में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की एनपीसी स्थाई समिति के उपाध्यक्ष शिनचा तानचङ छ्युजा ने कहा कि हम तिब्बत में पले-बढ़े व्यक्ति हैं और तिब्बत के आर्थिक और सामाजिक विकास की स्थिति पर हमें बोलने का अधिकार सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल की मौजूदा यात्रा से अमेरिकी समुदाय को वास्तविक तिब्बत से अवगत कराया जाएगा और पारस्परिक समझ बढ़ेगी।
शिनचा तानचङ छ्युजा ने कहा कि तिब्बती जनता किसी तरह की"तिब्बत स्वाधीनता"वाली शक्ति और कार्रवाई का कड़ा विरोध करती है। तिब्बत की शांति को क्षति पहुंचाने वाली किसी भी तरह की कोशिश सफल नहीं होगी।
शिनचा तानचङ छ्युजा ने सामाजिक व्यवस्था, अर्थव्यवस्था, धर्म, संस्कृति और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में तिब्बत की विकसित स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
तिब्बत की आर्थिक विकास स्थिति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 1951 में तिब्बत में जीडीपी मात्र 13 करोड़ युआन थी। लेकिन 2014 में 90 अरब युआन से अधिक रही, लगातार 12 सालों में दोहरे अंकों में वृद्धि कायम रही। उन्होंने यह भी कहा कि तिब्बती जनता के धार्मिक विश्वास की पूरी तरह गारंटी दी जा रही है। तिब्बतियों के पास स्वतंत्र धार्मिक विश्वास का अधिकार है।
(श्याओ थांग)