तिब्बत ने हाईपरबेरिक कक्षों का निर्माण शुरू किया
2015-04-07 18:19:31 cri
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के स्वास्थ्य आयोग से मिले समाचार के अनुसार तिब्बत ने क्रमशः जन अस्पताल और तिब्बती अस्पताल आदि 9 चिकित्सा संस्थाओं में हाईपरबेरिक कक्षों का निर्माण शुरू किया है।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के जन अस्पताल के उपनेता तान चेंग ने परिचय देते हुए कहा कि जन अस्पताल पूर्व हाईपरबेरिक कक्ष को विस्तृत करने के लिये करीब दस लाख युआन जुटाएगा और एलओएक्स वर्कस्टेशन की स्थापना करेगा।
सूत्रों के अनुसार हाईपरबेरिक कक्ष से ऐल्टीट्यूड सिकनेस, वर्टिगो जैसे रोगों के इलाज में उललेखनीय प्रभाव पड़ता है। (रूपा)