तिब्बत में पर्वतारोहण कार्यक्रम होगा
2015-04-03 18:13:05 cri
तिब्बत में पर्वतारोहण कार्यक्रम 5 अप्रैल को शुरू होगा। 400 से अधिक विदेशी पर्वतारोही क्रमशः तिब्बत जाकर चुमलामा चोटी, चो आयो पर्वत और शिशापांगमा पर्वत पर चढ़ेंगे।
गौरतलब है कि तिब्बत में समुद्र की सतह से 8000 मीटर ऊंचाई वाले पांच पर्वत हैं और 7000 मीटर से ऊंचे पर्वतों की संख्या 70 से अधिक है। हर साल अप्रैल से जून तक तिब्बत में पर्वतारोहण का सबसे अच्छा मौसम होता है। इस समय चीन और विदेशों के तमाम लोग यहां पर्वतों पर चढ़ते हैं।
तिब्बत के पर्वतारोही संघ के महासचिव चांग मिंग शिंग ने कहा कि 400 विदेशी पर्वतारोही अमेरिका, रूस, इटली और ब्रिटेन आदि 20 देशों के हैं, जिनमें 200 से अधिक लोग चुमलामा चोटी पर चढ़ेंगे।
(ललिता)