Web  hindi.cri.cn
    विश्वकप सेमी फाईनल में भारत बाहर
    2015-03-27 17:11:09 cri

    विश्वकप के दूसरे सेमी फाइनल में स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी ने विश्व प्रख्यात ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एक और विश्व कप के फाइनल में ला खड़ा किया है। सिडनी में बृहस्पतिवार को खेले गए खेल में भारत विश्वकप की दौड़ से बाहर हो गया।

    2011 के चैम्पियन भारतीय टीम शुरु से ही ऑस्ट्रेलाई बॉलरों के दबाव में थी, शिखर धवन ने 45 रन बनाए, विराट कोहली 1 रन पर आउट हो गए, वहीं अजिंक्य रहाणे ने 44, रोहित शर्मा ने 34 रनों का योगदान दिया लेकिन भारत ने कुल 233 रन ही जोड़े और 95 रन से भारत ऑस्ट्रेलिया से पिछड़ गया। टीम के कप्तान धोनी ने बहुत बाद में अपने बल्ले का जादू दिखाते हुए 65 रनों की पारी खेली लेकिन वो भी रन आउट हो गए।

    वहीं दूसरी तरफ़ ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो शुरुआती दौर से ही टीम बहुत अत्मविश्वास के साथ खेल रही थी। मैन ऑफ द मैच स्मिथ ने विश्व कप के मैच में अपनी पहली शतकीय पारी खेली। कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत ने अपनी तरफ़ से अच्छा प्रयास किया लेकिन हर हाल में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर भारी पड़ी और भारतीय टीम अब विश्वकप से बाहर हो गई है। सेमीफाइनल में मिली इस जीत के साथ ही दो पड़ोसी देश न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया फाईनल में भिड़ेंगे, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फाईनल किसके पाले में जाता है। पंकज

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040